Live stream preview
Taittiriya Upanishad Part 18
16m
एक विद्यार्थी ने पूछा कि हम संसार में क्यों हैं। प्रवचन के बाद, स्वामी जी ने उसे सिनेमाहल में ले जाकर समझाया कि संसार भ्रमित करने वाला है, जैसे सिनेमाहल की अंधकार और टॉर्च की लाइट से भ्रम उत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि भगवान प्रकाश स्वरूप हैं और माया के अंधकार में हम अपने असली स्वरूप को भूल जाते हैं। माया हमें भ्रमित करती है और हम अपने असली स्वरूप, आत्मा को जानने से वंचित रहते हैं।