Live stream preview
Ram Katha - Part 6 - राम अवतार का रहस्य Secret of Lord Ram descension
12m
याज्यवल्क्य भरतवाज से कहते हैं कि शिव कथा राम कथा का प्रवेश द्वार है। एक महात्मा की कहानी में बताया जाता है कि शिव कथा राम कथा से पहले सुनाई जाती है। पार्वती की शंका को दूर करने के लिए शिव जी ने राम कथा सुनाई। शंकर जी ने बताया कि भगवान की लीला में अज्ञान का कोई स्थान नहीं है, और वह सभी विरोधी गुणों का अधिष्ठान है। राम की लीला में श्रद्धा से ही लाभ मिलता है, न कि शंका से।