Live stream preview
Ram Katha - Part 34 - लंका दहन Lanka Dahan
19m
हनुमान जी ने सीता माता को अशोक वाटिका में देखा, जहां वे अत्यंत पीड़ित थीं। रावण ने सीता जी को विवाह का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने नकारते हुए घास का तिनका दिखाया। हनुमान जी ने रावण को चुनौती दी, उसकी लंका में आग लगा दी और कैद किया गया। विभीषण की सलाह पर रावण ने हनुमान की पूंछ में आग लगवाकर उसे जलाया। हनुमान जी ने सीता जी को राम के पास लौटने की जानकारी दी और राम ने अपनी सेना के साथ लंका पर हमला करने की तैयारी की।