Live stream preview
Ram Katha - Part 33 – हनुमान सुरसा संवाद Hanuman Sursa Conversation
11m
सुरसा नामक सर्पिनी ने हनुमान जी को खाने की कोशिश की, लेकिन हनुमान ने बुद्धि का उपयोग करके उसका मुख बड़ा कर दिया और खुद को सुरक्षित किया। फिर हनुमान जी लंका पहुंचे, जहां उन्होंने लंकिनी नामक राक्षसी को हराया। लंका में विभीषण से मिले, जिन्होंने बताया कि सीता माता अशोक वाटिका में कैद हैं। हनुमान जी विभीषण की सलाह पर अशोक वाटिका में सीता माता को खोजने के लिए आगे बढ़े।