Live stream preview
Ram Katha - Part 31 - राम हनुमान मिलन Hanuman meets Lord Ram
18m
जब सुगरीव और हनुमान रिश्यमुख पर्वत के निकट पहुंचे, तो सुगरीव ने राम और लक्ष्मण को देखा और घबरा गया। हनुमान ने ब्राह्मण का रूप धारण करके राम से उनके बारे में पूछा। राम ने बताया कि वे दशरथ के पुत्र हैं और पत्नी सीता को खोज रहे हैं। हनुमान ने राम को पहचान लिया और उनके चरणों में गिर गया। राम और सुगरीव के बीच दोस्ती हुई, और राम ने बाली को पराजित करने का वादा किया।