Live stream preview
Ram Katha - Part 24 - दशरथ सुमंत संवाद Dasarath Sumant Conversation
9m 21s
चित्रकूट में राम, सीता और लक्ष्मण निवास करने लगे। राम ने गुह को वापस भेजा। तुलसीदास जी आयोध्या के शोकपूर्ण दृश्य का वर्णन करते हैं। सुमंत्र जब लौटे, तो आयोध्या में दशरथ और कौशल्या का शोक देखकर भावुक हो गए। दशरथ ने जीवन समाप्त करने की ठानी, जबकि कौशल्या ने धैर्य रखने की सलाह दी। दशरथ ने राम के बिना जीना व्यर्थ मानते हुए, राम का नाम लेकर प्राण त्याग दिए।