Live stream preview
Ram Katha - Part 15 - राम सीता प्रथम मिलन First Meeting of Ram Sita
8m 37s
रावण की अशोक वाटिका और राजा जनक की पुष्प वाटिका में सीता जी ने भिन्न अनुभव किए। राम और लक्ष्मण ने पुष्प तोड़ने की अनुमति मांगी और सीता जी ने राम को देखा। धनुष यज्ञ के दिन, सीता ने पार्वती जी से प्रार्थना की कि राम ही उनके पति बनें। यज्ञ में कोई धनुष नहीं तोड़ पाया, राजा जनक ने गुस्से में आकर कहा कि उनकी प्रतिज्ञा पूरी नहीं हो रही। लक्ष्मण ने राम से अनुरोध किया, और राम ने धनुष को तोड़ दिया।